ट्रेन में छूटे बच्चे को रेलवे ने मां-बाप से मिलवाया
बच्चे के पिता रेलवे का धन्यवाद बोल जताया आभार व्यक्त
आरा.
ट्रेन में यात्रा के दौरान छूटे मासूम बच्चे को रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए उनके मां-बाप से मिलवाया. रेलवे की इस तत्परता के बच्चे के पिता मनमत कांबले ने आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद देते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की. जानकारी के मुताबिक यात्री मनमत कांबले अपने परिवार के साथ दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने के लिए 12142 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में चढ़े थे. ट्रेन में चढ़ते समय बच्चे और सामान को चढ़ाने के बाद स्वयं पीछे रह गये.इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटीइ को लगी. सूचना पाकर ट्रेन टीटीइ एससी बोस एवं कुमार विकास ने कमर्शियल कंट्रोल दानापुर को जानकारी दी. बताया गया कि लगभग एक वर्ष का बच्चा ट्रेन के एस-5 में 31 नंबर बर्थ पर अकेले है. सूचना पाकर तत्परता दिखाते हुए सीटीआइ कंट्रोल धर्मेंद्र कुमार और उनके सहयोगी अंब्रेश कुमार ने आरपीएफ कंट्रोल के साथ संयुक्त रूप से आरा स्टेशन से संपर्क स्थापित करके उस बच्चे को आरा स्टेशन पर उतरवा लिया. इसके बाद बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. रेलवे की इस तत्परता के प्रति यात्री मनमत कांबले ने आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद देते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
