Ara News : बिहिया में दूसरे दिन भी ठप रही पेयजल की आपूर्ति

Ara News : नगर के राजा बाजार क्षेत्र में पीएचईडी की पेयजलापूर्ति रविवार को लगातार दूसरे दिन भी ठप रही.

By ALOK KUMAR | April 13, 2025 10:04 PM

बिहिया नगर के राजा बाजार क्षेत्र में पीएचईडी की पेयजलापूर्ति रविवार को लगातार दूसरे दिन भी ठप रही, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पानी टंकी से होकर नगर के 9 वार्डों में पीएचइडी द्वारा पेयजलापूर्ति की सप्लाइ की जाती है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम विभाग के मेन सप्लाइ पाइप में ब्लॉकेज हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. विभाग के मेकैनिक द्वारा रविवार की शाम में सप्लाइ पाइप में आई ब्लॉकेज को ठीक किये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया. कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि सोमवार की सुबह से पेयजलापूर्ति सुचारू हो पायेगी. गर्मी के मौसम में पीने व अन्य घरेलु कार्यों के लिए पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से नगर के सैकड़ों घरों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है