डीएम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए किया जा रहा लोगों को जागरूक

By DEVENDRA DUBEY | January 12, 2026 6:11 PM

आरा.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 31 जनवरी तक किया जा रहा है. इस क्रम में प्रतिदिन निर्धारित एजेंडाें के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय, भोजपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. उक्त एजेंडा के तहत 12 जनवरी को अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति-सह-जिला पदाधिकारी, भोजपुर तनय सुल्तानिया द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रथ को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना तथा सुरक्षित वाहन परिचालन के प्रति जागरूक करना है. उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, भोजपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर, मोटर यान निरीक्षक, भोजपुर एवं जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है