कोईलवर-चांदी पथ पर आज से एक हफ्ते परिचालन बंद

सुबह नौ से शाम पांच बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध

By DEVENDRA DUBEY | January 7, 2026 9:03 PM

कोईलवर.

कोईलवर-धनडीहा-चांदी मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर आज से 14 जनवरी तक सुबह के नौ बजे से शाम के पांच बजे तक अस्थायी रूप से प्रतिबंध को लेकर सार्वजनिक सूचना जारी की गयी है. भोजपुर समाहरणालय की ओर से यह सूचना सड़क के रखरखाव और मेंटनेंस को लेकर जारी की गयी है.

जारी पत्र में कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भोजपुर जिलान्तर्गत कोईलवर-धनडीहा-चांदी मुख्य मार्ग के रखरखाव का कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना है. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में कोईलवर अब्दुल बारी पुल से चांदी चौक तक सड़क मरम्मति का कार्य कराया जाना है. कार्य की गुणवत्ता और सुचारू यातायात संचालन के लिए इस मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों (बालू लोड करने आने वाले खाली वाहन सहित) के परिचालन को अस्थायी रूप से आज 08 जनवरी से चौदह जनवरी तक सुबह के नौ बजे से शाम के पांच बजे तक प्रतिबंधित किया गया है. हालांकि प्रतिबंधित अवधि के दौरान एम्बुलेंस दमकल वाहन समेत आवश्यक सेवाओं से जुड़े छोटे बड़े वाहनों को ही प्राथमिकता के आधार पर आवागमन की अनुमति होगी. कार्य समाप्ति के बाद सड़क को पुनः सभी वाहनों के लिए सामान्य रूप से खोल दिया जायेगा. पत्र में सभी संबंधित से अनुरोध किया गया है कि यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. पत्र में संबंधित थानाध्यक्षों और पुलिस उपाधीक्षक यातायात को उक्त का अनुपालन दृढ़तापूर्वक सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है