कोईलवर नगर पंचायत की बैठक में पार्षदों ने उठाये जनहित के कई मुद्दे

बैठक में ट्रेड लाइसेंस एवं नगर के विभिन्न स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगाने पर विचार किया गया

By DEVENDRA DUBEY | April 24, 2025 5:52 PM

कोईलवर.

कोईलवर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आम बैठक की गयी. अध्यक्षता मुख्य पार्षद सरताज आलम ने की. जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा प्रजापति ने किया. गुरुवार को हुई इस बैठक में नगर के सभी वार्डों में फटे जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत को लेकर सभी पार्षदों ने आवाज उठायी, जिसपर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इधर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सोन नदी के बीचोबीच बसे सुरौंधा टापू पर नल जल योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रस्ताव लिया गया. दूसरी ओर बैठक में ट्रेड लाइसेंस एवं नगर के विभिन्न स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगाने पर विचार किया गया. बैठक के दौरान पार्षद समद अंसारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के लंबित राशि के भुगतान की मांग की. पार्षद सूफिया परवीन ने वार्ड सात में बिहार सरकार की जमीन पर पुस्तकालय बनाने की मांग की. इसके साथ ही नगर की सड़कों और गलियों के साथ डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए कचरा उठाने वाले ठेला की खरीदारी का भी प्रस्ताव रखा. इधर जनहित के मुद्दे पर गहमागहमी भरी इस बैठक में उपस्थित पार्षदों ने नगर के विकास के लिए कई योजनाओं पर प्रस्ताव लाया. बैठक में उपमुख्य पार्षद मनोरमा देवी, उषा देवी, सीमा देवी, मुन्नी देवी, सविता देवी, अरविंद सिंह,धनन्जय कुमार,शिवकुमार सिंह समेत सभी पार्षद व स्वच्छता पदाधिकारी अर्पिता कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है