arrah news : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक की मौत
arrah news : गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज बस स्टैंड के समीप हुआ हादसा
By SHAILESH KUMAR |
August 9, 2025 8:26 PM
...
आरा. आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी आनंद मोहन सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार सिंह है. वह बीए पार्ट टू का छात्र था. फिलवक्त वह एसएससी की तैयारी कर रहा था. इधर, मृतक के मामा अमितेश सिंह ने बताया कि वह शनिवार की शाम पटना से ट्रेन से आरा रेलवे स्टेशन आया. इसके बाद आरा मिल रोड स्थित अपने डेरा से बुलेट बाइक लेकर वापस गांव लौट रहा था. उसी दौरान बीबीगंज बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन ने उसके बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई में बड़ा था. उसके परिवार मे मां रिंकू देवी व दो भाई आदित्य कुमार सिंह एवं अंकित कुमार सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसकी मां रिंकू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है