एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ने आरा क्रिकेट अकादमी को आठ विकेटों से हराया
एचडी जैन कॉलेज खेल मैदान में खेला गया मैच
आरा.
एचडी जैन कॉलेज में भोजपुर जिला क्रिकेट (जूनियर डिवीजन) लीग मैच आरा क्रिकेट अकादमी (बी) बनाम एवेंजर्स क्रिकेट क्लब का मैच सम्पन्न हुआ. मैच में पहले टॉस जीत कर आरा क्रिकेट अकादमी (बी) ने बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका यह फैसला उनपर ही भारी पड़ता हुआ नजर आया एवं पूरी टीम 20 ओवर में महज 53 रन पर सिमट गयी. अभिमान आर्यन 13 रन पारी के सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैन रहे एवं उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. एवेंजर्स की और से गेंदबाजी करते हुए निहाल कौशल ने चार, विकाश कुमार ने तीन, हर्षवर्धन सिंह एवं अमित कुमार ने 1 – 1 विकेट लिए. जवाब में चेस करने उतरी एवेंजर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने 54 रन के छोटे स्कोर को महज 5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. सर्वाधिक 24 रन अमित कुमार ने बनाये एवं हर्षवर्धन सिंह ने 18 रन नाबाद बनाये. आरा क्रिकेट अकादमी (बी) की ओर से एकमात्र विकेट आकृति कुमारी को मिला एवं एक विकेट रन आउट के रूप में प्राप्त हुआ. एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच आठ विकेटों से जीत लिया. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे निहाल कौशल जिन्होंने 6 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें सुनीत सिन्हा द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया. स्कोरर विश्वजीत कुमार गुप्ता एवं अंपायर पीयूष कुमार व प्रिंस पाल ने मैच के सही रूप से सम्पन्न होने में अहम भूमिका निभाई. सुनीत सिन्हा एवं अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन तिवारी मैच के दौरान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
