फायरिंग मामले में फरार आरोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर

पुलिसिया दबिश के कारण आरा कोर्ट में किया सरेंडर

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 6:54 PM

आरा.

फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित ने पुलिसिया दबिश के कारण गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला अभियुक्त नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला निवासी सुमारु यादव का पुत्र अशोक यादव है. बता दें कि वर्ष 27 फरवरी की रात चंदवा मुहल्ले में दशहरा यादव उर्फ दशरथ कुमार द्वारा अपने भाइयों के साथ मिलकर वर्चस्व स्थापित करने व लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग की गयी थी.

इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के बयान पर नवादा थाने में दशरथ यादव उर्फ दशरथ कुमार एवं अशोक यादव सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बीते 6 सितंबर को नवादा थाना पुलिस ने पटना एसटीएफ की मदद से पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र इलाके से दशरथ यादव उर्फ दशरथ कुमार को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है