जंगली सूअर ने महिला पर बोला हमला, हालत गंभीर

सहार थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 23, 2025 10:42 PM

सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में जंगली सूअर ने एक महिला पर हमला बोल दिया, जहां महिला जख्मी हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को माधोपुर गांव निवासी बंशीधर ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी हीराझरी देवी गेहूं की खेत में गयी थी, जहां खेत में जंगली सूअर ने महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं जख्मी महिला को परिजनों द्वारा स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इस घटना के बाद इलाके में खलबली मची गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है