बिजली चोरी के खिलाफ चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान
सहार प्रखंड क्षेत्र के अंधारी में बिजली कंपनी के कर्मियों ने की छापेमारी
सहार.
प्रखंड क्षेत्र के अंधारी में बिजली कंपनी के कर्मियों ने जेई चंदन कुमार के नेतृत्व में अंधारी में बिजली चोरी करने के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जहां पांच उपभोक्ताओं पर 171335 रुपये का जुर्माना लगाया गया.इसको लेकर बिजली कंपनी के जेइ चंदन कुमार के द्वारा चौरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें अंधारी निवासी भगवान दास सिंह के पुत्र लालमोहन सिंह पर बाइपास कर बिजली के उपयोग करने पर 11449 रुपये का जुर्माना और 5821 बकाया राशि, बासगीत सेठ के पुत्र गणेश सेठ पर बाइपास कर बिजली जलाने पर 21039 रुपये और बकाया 31845 तथा सुहागों देवी पर 36664 तथा बकाया 15371 रुपये, फिरंगी महतो के पुत्र कामेश्वर महतो पर बाइपास बिजली जलाने पर 18675 रुपये और शिवजी प्रसाद के पुत्र बीरबल प्रसाद पर बाइपास उपयोग करने में 18713 तथा पूर्व के बकाया 11158 रुपये की जुर्माना लगाया गया, जिसके खिलाफ चौरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
