तरारी में पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार
बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और एएनएम की अनुपस्थिति की शिकायत की गयी
तरारी
. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख डेजी देवी ने की. बैठक में सभी पंचायतों के षष्टम वित्त एवं 15वीं वित्त की व्यय राशि का पूरा विवरण प्रस्तुत करने की मांग जोर-शोर से उठी. साथ ही जन वितरण प्रणाली से संबंधित कैश मेमो सार्वजनिक करने की भी मांग की गयी. बैठक में समिति सदस्यों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अथवा उनके प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर आक्रोश व्यक्त किया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि टीएचआर (टेक होम राशन) की न तो सही जानकारी दी जाती है और न ही इसका समुचित वितरण कराया जाता है. कई आंगनबाड़ी केंद्र केवल खानापूर्ति के लिए खोले जाते हैं. वहां न तो मेनू प्रदर्शित रहता है और न ही बच्चों की उपस्थिति दिखती है. इसी तरह स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और एएनएम की अनुपस्थिति की भी शिकायत की गयी. वहीं, बिहटा पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर ने परिमार्जन योजना में धांधली तथा पंचायत सचिवों के नियमित रूप से पंचायतों में उपस्थित न रहने की शिकायत रखी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कांत चौधरी, बीपीआरओ सुमन कुमार, लेबर इंस्पेक्टर पूजा मौर्य, आवास पर्यवेक्षक मोहम्मद फैजान, टीभीओ ओमप्रकाश सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, बीसीओ रंजन कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर कुमार भारती, नजीर राकेश रंजन सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
