शहर के वार्ड और चौक-चौराहे रोशनी से होंगे जगमग
विभिन्न वार्ड व चौक-चौराहे पर लगेंगी पांच हजार नयी स्ट्रीट लाइट्सशहर के चिह्नित स्थानों पर 20 हाइ मास्क लाइट्स भी लगायी जायेंगी
आरा.
नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता महापौर इंदु देवी ने की. बैठक में शहर के समग्र विकास, स्वच्छता, रोशनी, यातायात और जनसुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. शहरी क्षेत्र में विभिन्न वार्ड एवं चौक चौराहा रोशनी से जगमग होंगे. महापौर इंदु देवी ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर पांच हजार नयी स्ट्रीट लाइट्स एवं 20 हाइ मास्क लाइट्स लगायी जायेंगी, जिससे रात में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी. वहीं शहर के जेल रोड स्थित जेल के पास खाली पड़ी भूमि पर नये पार्किंग स्थल का निर्माण किया जायेगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा. सड़क सुरक्षा हेतु डिवाइडर निर्माण शीशमहल चौक से गोपाली चौक और जेल रोड से शिवगंज तक की मुख्य सड़कों पर लोहे की ग्रिल युक्त डिवाइडर लगाये जायेंगे, ताकि यातायात नियंत्रित और सुरक्षित रहे. बैठक में वार्ड संख्या 21 के पार्षद ने बताया कि उन स्थानों पर जहां नियमित कचरा वाहन नहीं पहुंचते, वहां स्थायी रूप से एक सफाई वाहन तैनात रहेगा, जिसमें स्थानीय निवासी कचरा सीधे डाल सकें. साथ ही, होटल एवं दुकानदारों को निर्देशित किया जायेगा कि वे निर्धारित समय पर कचरा बाहर निकालें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. दुर्गापूजा, दीपावली, छठ आदि प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके अतिरिक्त, स्वच्छता से संबंधित उपकरणों की खरीदारी की जायेगी, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं वार्ड 22 की पार्षद रेखा जैन ने घंटाघर को ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए उसका शीघ्र पुनर्निर्माण कराने की मांग की, जिसे समिति ने सकारात्मक रूप से लिया. महापौर ने स्पष्ट किया कि यदि किसी को आवंटित दुकानदार की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार द्वारा दुकान संचालन की जांच की जायेगी, ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे. मेयर इंदु देवी ने घोषणा की कि चौक से स्टेशन तक की सड़क के दोनों ओर आकर्षक तिरंगा लाइटें लगाई जायेंगी. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर रेडियम युक्त नेम प्लेट बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे रात में भी स्पष्टता बनी रहे. शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट के समाधान हेतु नए समरसेबल पंप अधिष्ठापित किए जायेंगे. वही दो नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता पदाधिकारी को आदेशित किया गया कि शहर से दो शिफ्टों में कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाये. बैठक में नगर आयुक्त अंजू कुमारी, उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, रत्नेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दिव्या विकास एवं विकास कुमार,वार्ड पार्षद डॉ. जितेन्द्र, रेखा जैन, अनीता देवी, आशा देवी आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
