लापता बच्चा सकुशल बरामद

गायब बच्चे को पुलिस ने पटना जंक्शन के पास से किया बरामद

कोईलवर.

चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव से लापता हुए एक बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है. इस बाबत पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि भदवर गांव निवासी राजनाथ राय का 11 वर्षीय पुत्र अमित कुमार 19 जनवरी की शाम करीब चार बजे घर से बिना बताये निकल गया था.

देर शाम तक जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो उठे. थकहार कर बच्चे के पिता द्वारा चांदी थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चा पटना रेलवे स्टेशन के आसपास मौजूद है. इसके बाद एक टीम को तत्काल पटना भेजा गया, जहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक विधि सम्मत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >