आरा.
28 जनवरी को आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सुचारू और सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने सभी संकायों और प्रशासनिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, दीक्षांत समारोह की तैयारियां को लेकर 23 और 24 जनवरी की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि कुलपति ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा मंगलवार को लिया था और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये थे. उन्होंने कहा कि यह समारोह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
