ara News : बाढ़ के पानी में डूबे मजदूर का शव बरामद
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया में बाढ़ के पानी में डूबे मजदूर का शव घटना के दूसरे दिन बुधवार की सुबह बरामद हुआ.
आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया में बाढ़ के पानी में डूबे मजदूर का शव घटना के दूसरे दिन बुधवार की सुबह बरामद हुआ. मृतक की पहचान बड़की सनदिया गांव वार्ड नंबर-13 निवासी स्व. रामनाथ राम के 39 वर्षीय पुत्र पूसन राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पूसन राम खेत में चारा काटने गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गये. परिजनों को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में उनका शव देखा और सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों और पांच बहनों में छठे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी रंभा देवी, तीन पुत्रियां प्रिंस, छोटी, रोशनी और एक पुत्र अमरीश है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
