रामलीला के दूसरे दिन मुनि आगमन के साथ ताड़का, मारीच व सुबाहु का हुआ वध

रामलीला देखने के लिए उमड़ रही दर्शकों की भीड़

By DEVENDRA DUBEY | September 23, 2025 7:33 PM

आरा.

400 वर्ष पुरानी नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में रामलीला के मंच पर मंगलवार को बनारस के कलाकारों द्वारा मुनि आगमन, ताड़का और मारीच वध की प्रस्तुति की गयी, जिसमें दिखाया गया कि विश्वामित्र के यज्ञ के दौरान ताड़का के दोनों पुत्र मारीच और सूबाहु, यज्ञ में बाधा उत्पन्न करते थे. महर्षि विश्वामित्र के कहने पर राम ने मारीच, सूबाहु और ताड़का का वध किया और दैत्यों से मुनियों की रक्षा की. सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उसके बाद आएं अतिथियों का सत्कार किया गया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. काशी बनारस से आए हुए मंडली द्वारा मंचन पर दर्शक भाव विभोर हो गये. रोटी बैंक के सारे सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच का संचालन दिलीप गुप्ता ने किया. आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनू राय, सह संयोजक उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, सचिव शंभू नाथ प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय महासेठ, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभूनाथ केसरी और संरक्षक मंडल में श्री 108 महंत किंकर दास ,लाल दास राय, हाकिम प्रसाद ,लक्ष्मी नारायण राय, श्याम नारायण बेड़िया, प्रेम पंकज, केदार प्रसाद ,रामेश्वर प्रसाद, रामजी प्रसाद रमाकांत सिंह, पुतुल, मीडिया प्रभारी पंकज प्रभाकर कार्यक्रम में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है