महावीर मंदिर में एक मन लड्डू से लगा भोग

बसंत पंचमी पर पीरो नगर के गांवों में निकला महावीरी झंडा जुलूस

पीरो

. बसंत पंचमी के अवसर पर पीरो नगर के आसपास के गांवों में परंपरागत महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीरो में अवस्थित प्राचीन महावीर मंदिर में बजरंग बली को एक मन लड्डू से भोग लगाया गया.

वार्ड संख्या पांच के वार्ड पार्षद राहुल गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं द्वारा भोग लगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर यहां काफी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु भोग और आरती के कार्यक्रम में शामिल हुए तथा प्रसाद ग्रहण किया. दूसरी ओर जगह-जगह निकाले गये महावीरी झंडा जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. नगर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महावीरी झंडा जुलूस को प्रशासनिक अनुमति के तहत औपचारिक रूप से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशासनिक अधिकारी स्वयं भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे, जिससे पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >