पांच चरणों में भाजपा को मिल गयीं 310 सीटें : शाह

शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की जनसभा

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:31 PM

आरा. अभी तक के संपन्न हुए पांच चरणों के चुनाव में भाजपा को 310 सीटें आ रही हैं. बिहार में घमंडिया गठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया है. उक्त बातें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री आरा पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों एवं समर्थकों से भरे स्टेडियम में उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले वीर कुंवर सिंह की धरती पर आया था. आप सभी आरके सिंह को जीताएं. मोदी जी ने इन पर भरोसा करके तीन-तीन विभागों का मंत्री बनाया है.

रेडीमेड मंत्री हैं आरके सिंह :

अमित शाह ने कहा कि मैं कई जगह जाता हूं, तो सांसद कहते हैं कि मुझे मंत्री बनवा दीजिए, पर आपके सांसद रेडीमेड मंत्री हैं. इनकी कार्य क्षमता पर मोदी जी भरोसा करते हैं एवं तीन विभागों का भार इन पर सौंपे हैं. इनको जो भी विभाग मिले हैं, उनमें काफी काम हुए हैं. सीएसआर के माध्यम से संसदीय क्षेत्र में आरके सिंह ने काफी काम किया है. बक्सर-आरा पटना फोरलेन सड़क हो, सोन नदी पर छह लेन पुल हो, लगभग सभी गांवों में कोई ना कोई योजना हो, वीर कुंवर सिंह मैदान के सौंदर्यीकरण हो, नहर के सौंदर्यीकरण की बात हो, सभी पर इन्होंने काम किया है.

कांग्रेस समस्याओं को खड़ा करती थी और पाल कर रखती थी

:

कांग्रेस को देश के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. समस्याएं खड़ा करना एवं उनको पाल कर रखना यही कांग्रेस की चाल थी. देश एवं देशवासियों की खुशी एवं भलाई से उन्हें कुछ भी लेना देना नहीं था और आज भी नहीं है. नक्सलियों को पालना और उनसे अपना मकसद साधना, अलगाववादी नेता का नाम देकर उन पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते थे और जनता भूखे मरती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अलगाववादियों की सारी सुविधाएं वापस ले ली गयीं और उन पैसों को देश के विकास में लगाया जा रहा है.

पीओके हमारा है हम उसे लेकर रहेंगे:

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीओके हमारा है. हम उसे लेकर रहेंगे. कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन पाकिस्तान के एटम बम से हमारे देश को डराना चाहता है. हम भाजपावाले हैं. हम किसी से डरते नहीं हैं. मुंह तोड़ जवाब देते हैं. हम हर हाल में पीओके को लेकर रहेंगे.

नक्सलवाद फैलानेवाले माले को वोट नहीं देने की अपील : उन्होंने नक्सलवाद फैलानेवाले माले को वोट नहीं देने की अपील की. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको नक्सलवाद चाहिए. आपको खेत-खलिहान की सुरक्षा चाहिए. भीड़ ने कहा कि बिल्कुल चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि अगर खेत-खलिहान सुरक्षित चाहिए. शांति चाहिए, तो माले उम्मीदवार को कभी वोट मत करें. अपने विकास पुरुष आरके सिंह को वोट दीजिए.

मोदी जी ने दी अनाज सहित कई सुविधाएं :

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने विगत कई वर्षों से लोगों को नि: शुल्क अनाज दे रहे हैं. करोड़ों लोगों को शौचालय दिया. उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया. इलाज के लिए करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया. इसके तहत अन्य कई तरह की योजनाएं दी. यदि घमंडियां गठबंधन आ गया, तो गरीबों की सुविधाओं को छीन लेगा.

पिछड़ों अति पिछड़ों के आरक्षण से नहीं होने देंगे खिलवाड़ :

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ,ममता बनर्जी सहित पूरा घमंडियां गठबंधन पिछड़ों एवं अति पिछड़ाओं के आरक्षण से खिलवाड़ करना चाह रही हैं. इनके आरक्षण में मुसलमान को घुसा रही हैं. मुसलमान को अति पिछड़ा बनाकर अति पिछड़ों के आरक्षण को छीन रही हैं. भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी जी की सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी. केंद्र सरकार की योजना को आपके सांसद ने क्षेत्र में कराया लागू : अमित शाह ने कहा कि आपके सांसद काफी सक्रिय हैं.केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को ईमानदारी से क्षेत्र में लागू करते हैं. काफी ईमानदार हैं. राष्ट्रीय राजपथ हो, गरीबों को घर की बात हो, किसान सम्मन निधि योजना हो, पावर ग्रिड में 200 मेगावाट का ट्रांसफार्मर लगाने की बात हो, सभी को आपके सांसद ने लागू कराया है.मोदी जी के राज में कोरोना से काफी प्रभावित ढंग से निपटा गया है. कोरोना का टीका हर जगह उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version