अपह्त किशोरी आरोपित युवक समेत बरामद

बहोरनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | August 25, 2025 7:55 PM

बिहिया.

बहोरनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से गत दिनों अपह्त किशोरी को सोमवार को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस दौरान बाइक सवार आरोपित युवक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये युवक का नाम गोविंद कुमार है, जो कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुंशी टोला गांव निवासी सूर्यनाथ सिंह का पुत्र है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बहोरनपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गत 20 अगस्त को किशोरी को अपहृत कर लिया गया था, जिसको लेकर किशोरी के भाई के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया कि इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित युवक किशोरी को बाइक से लेकर जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद किशोरी का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है तथा पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है