गोली मारकर जख्मी करने का आरोपित गिरफ्तार

एकवारी में युवक को गोली मारकर जख्मी करने का लगा है आरोप

By DEVENDRA DUBEY | March 17, 2025 9:40 PM

सहार

. स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवारी में युवक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. बता दें कि शनिवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर स्व अरुण सिंह के 26 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को आरोपित के द्वारा गोली मारी गयी थी, जिसके बाद जख्मी को इलाज के लिए आरा भेजा गया था. जहां जख्मी के बयान पर एकवारी निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार और मुकेश सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार पर मामला दर्ज किया गया था, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश कुमार को आरा से तथा प्रिंस कुमार को सिकरहटा से गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है