तेजप्रताप यादव ने महथिन मंदिर में टेका माथा

मंदिर में की माता की पूजा-अर्चना

By DEVENDRA DUBEY | September 21, 2025 7:05 PM

बिहिया.

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव रविवार को शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में जाने के दौरान बिहिया स्थित महथिन मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के बाद वहां माथा टेका. इससे पूर्व बिहिया चौरास्ता पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और फुल माला से लाद दिया, जिससे वे काफी खुश नजर आये. बिहिया चौरास्ता से बिहिया नगर स्थित महथिन मंदिर तक सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ रहे. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. विगत वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है, अपराध बढ़ा है तथा युवाओं का पलायन हो रहा है, जिससे लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं. इस दौरान तेजप्रताप यादव बिहिया नगर के साहेब टोला पहुंचे जहां पार्टी के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात वे शाहपुर की तरफ रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है