ara News : ससुराल में दामाद की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई डेरा गांव में बुधवार की सुबह ससुराल आये एक दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक के दाहिने हाथ से खून बहता जख्म था और नाक में सूखा खून पाया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 13, 2025 10:11 PM

आरा. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई डेरा गांव में बुधवार की सुबह ससुराल आये एक दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक के दाहिने हाथ से खून बहता जख्म था और नाक में सूखा खून पाया गया. परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव निवासी स्व. सत्य नारायण चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार चौधरी उर्फ शैलेश चौधरी के रूप में हुई. मृतक के भाई ने बताया कि रूपेश सोनवर्षा बाजार में शृंगार की दुकान चलाता था. शनिवार को रक्षाबंधन के दिन उसकी पत्नी को मायके के पड़ोस का एक युवक अपने साथ ले गया था. रविवार की शाम रूपेश अपनी दुकान बंद कर ससुराल चला गया. इसके बाद मंगलवार तक वह दिन में दुकान खोलता और शाम में ससुराल लौट जाता था. बुधवार की अहले सुबह मृतक की सास ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और वे अस्पताल ले जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर परिजन ससुराल पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि रूपेश की मौत हो चुकी है और वे शव को घर ला रहे हैं. परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शादी 28 अप्रैल, 2024 को हुई थी और एक सप्ताह बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था. पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध होने के कारण उसने अपनी मां के सहयोग से अन्य लोगों को बुलाकर रूपेश की हत्या कर दी. पुलिस द्वारा तैयार मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. घटना के बाद मां फुलवासो कुंअर, पत्नी अंशु देवी और परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है