Bhojpuri News : पीरो में रोशनी से जगमग हुए छठ घाट व रास्ते

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी छठ घाटों व वहां तक जाने वाले रास्तों को बिजली बती व फूलों से सजाया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 26, 2025 11:01 PM

पीरो. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी छठ घाटों व वहां तक जाने वाले रास्तों को बिजली बती व फूलों से सजाया गया है. ऐसे में सारे छठ घाट व वहां तक पहुंचने वाले रास्ते रोशनी से जगमग हो उठे हैं. पीरो अनुमंडल मुख्यालय में ओझवलिया नहर पुल, बचरी पुल, गटरिया पुल, चिलबिलिया नहर घाट सहित कई अन्य स्थानों पर व्रती भगवान भास्कर को अर्ध्य देने पहुंचते हैं. इन सभी छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ओझवलिया नहर पुल तक जाने वाले रास्ते को लोहिया चौक से लेकर ओझवलिया मोड तक सजाया गया.वहीं दुसाधीबधार मुहल्ले को भी एलईडी लाइट से सजाकर भव्य रुप प्रदान किया गया है. ओझवलिया नहर छठ घाट पर व्यवसायी भिखेश्वर प्रसाद केशरी की ओर से इस बार भी भगवान भास्कर की प्रतिमा की गई है. जबकि चिलबिलिया नहर पुल के पास कुबेर शिक्षा व समाज कल्याण समिति के सत्येन्द्र उपाध्याय द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने व साज सज्जा की जिम्मेवारी ली गयी है. अनुमंडल मुख्यालय से सटे बाहरी महादेव धाम में मंदिर प्रबंधन समिति के साथ साथ कई दूसरे संगठन व बरौली, जगदीशपुर पाठक, रजेयां, स्नेही टोला, बघउड नारायणपुर आदि गांवों के युवा छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हैं. इधर रविवार को छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. छठ महापर्व को ले पूरे क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है