सदर प्रखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने की बनी रणनीति

जिला समन्वयक ने बताया कि टीकाकरण का प्रतिशत कैसे बढ़े यह सुनिश्चित की गयी

By DEVENDRA DUBEY | September 16, 2025 7:04 PM

आरा.

जिला मुख्यालय व सदर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पीसीआइ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यशाला में गावी जीरो डोज प्रोजेक्ट के तहत चयनित 10 (दस) ग्राम एवं वार्डों में शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु रणनीतियों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर जिला समन्वयक मोहम्मद नौशाद ने बताया कि गांवों में टीकाकरण का प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाये और सभी बच्चों तक इसकी पहुंच कैसे सुनिश्चित की जाए. इस पर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पंचायती राज प्रतिनिधियों, समाज के सम्मानित व्यक्तियों एवं जीविका समूहों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. कार्यशाला की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन चंद्रा ने की. उन्होंने कहा कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने प्रतिभागियों से अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया. इस उन्मुखीकरण में प्रमुख रूप से उपस्थित थे. डॉ राकेश कुमार, एमओआइसी, सदर प्रखंड अश्विनी कुमार, डीएएम रवि रंजन, ज्ञान प्रकाश संजय, यूनिसेफ एसएमसी, मोहम्मद नौशाद, डीसी, पीसीआई, इन्द्र विजय सिंह प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, चंद्रकांता बीसीएम, पंचदेव पाठक बीसी पीसीआई, राकेश कुमार वीसीसीएम यूएनडीपी, प्रिय रंजन आरवीएसएम, सोमनाथ, पिरामल I इसके अतिरिक्त मुखिया, वार्ड पार्षद, वार्ड सदस्य, जीविका समूहों के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य प्रभावशाली व्यक्ति भी कार्यशाला में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है