पीजी हिंदी के छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण

महाराजा कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग केछात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण

By DEVENDRA DUBEY | April 8, 2025 6:35 PM

आरा.

महाराजा कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग केछात्र-छात्राओं ने पेपर एइसी -3 तथा एइसी दो के अंतर्गत प्रोफेसर आवास तथा महिला छात्रावास के आसपास पौधारोपण का कार्यक्रम किया. इसमें कॉलेज के बसेर डॉ सुनीत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ शुचि स्नेहा, डॉ कनक कुमारी, डॉ सुशील कुमार, डॉ बरमेंद्र कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया. पौधारोपण के दौरान पीपल नीम, सागवान आदि पर्यावरणीय पौधे लगाये गये, तो वहीं श्राम, आंवला, अमरूद, कष, इमली पपीता, केला फलदार पौधे भी लगाये गये. साथ ही साथ वातावरण की सुंदरता के लिए अड्उल, कनेर, चमेली, बेली एवं शो प्लीट भी लगाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है