लापरवाही में अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष सस्पेंड
समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं करने के आरोप में की गयी कार्रवाईकेस के अभियुक्तों को 165 का लाभ मिलने पर एसपी ने की कार्रवाई
आरा.
कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर अगिआंव बाजार की थानाध्यक्ष पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी राज की ओर से थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश जारी किया गया है. थानाध्यक्ष पर और समय पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं करने का आरोप है. एसपी की ओर से शुक्रवार को इसकी पुष्टि की गयी है. एसपी ने बताया कि अगिआंव बाजार थाने के एक कांड में समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया था. उस कारण उस कांड में जेल में बंद अभियुक्त को 165 का लाभ मिल गया. इसे गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश भी दिया गया है. एसपी के अनुसार यह बहुत बड़ी लापरवाही है. इस तरह कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताते चलें कि अर्चना कुमारी को इसी साल 16 जून को अगिआंव बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
