आरा. भोजपुर जिले के लिए यह क्षण गर्व, सम्मान और प्रेरणा से भरा हुआ है. शिक्षा और आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में निरंतर नवाचार करने वाली प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की वर्तमान अध्यक्ष एवं एसएन मेमोरियल स्कूल, गौसगंज, गंगी तथा एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल, कर्मन टोला की निदेशक डॉ स्मिता सिंह को भोजपुर जिले में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आधुनिक तकनीकी शिक्षा, बच्चों के कौशल विकास, स्व-रोजगार को बढ़ावा देने तथा नयी तकनीकों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रदान किया गया. यह सम्मान राज्य के आइटी मंत्री ग्रेशी सिंह के द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ और अभिषेक कुमार एवं उनकी पूरी टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. डॉ स्मिता सिंह का मानना है कि वर्तमान युग में शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रह सकती. तकनीकी शिक्षा के माध्यम से बच्चे आत्मनिर्भर, रोजगारोन्मुख और भविष्य के लिए पूर्णतः तैयार हो सकते हैं. उनके प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी आधुनिक संसाधनों और सही मार्गदर्शन से वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में अपनी पहचान बना सकते हैं. भोजपुर में यह पहला अवसर है जब किसी शिक्षाविद् को बच्चों के लिए और आधुनिक तकनीकों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया. यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. पुरस्कार उन सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो शिक्षा को आत्मनिर्भर भारत और तकनीक-समृद्ध भविष्य की नींव मानते हैं. डॉ स्मिता सिंह की यह पहल भोजपुर के शिक्षा जगत में तकनीकी परिवर्तन की नयी शुरुआत मानी जा रही है और जिले को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के मानचित्र पर एक नयी पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
