शिक्षक की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

चार दिन से लड़की को लेकर है शिक्षक फरार

By DEVENDRA DUBEY | October 7, 2025 6:55 PM

गड़हनी.

स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत शांतिनगर धमनियां में कोचिंग चला रहे एक शिक्षक ने एक लड़की को लेकर चार दिन पहले फरार हो गया है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शिक्षक की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी को लेकर मंगलवार की सुबह शांतिनगर धमनियां में तख्ती के साथ जुलूस निकाला. वहीं, गायब लड़की के पिता ने बताया कि तीन अक्टूबर को मेरी बेटी बाजार गयी थी. वहीं से आरोपित शिक्षक ने मेरी बेटी को लेकर भागा है. इस संबंध में गड़हनी थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में चार अक्टूबर को शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की के पिता ने बताया कि आरोपित शिक्षक तीन-चार माह से शांतिनगर धमनियां में कोचिंग चला रहा है. इसके पहले भी गड़हनी में कई जगहों पर जगह बदल-बदल कर कोचिंग चलाया है. आरोपित का आधार कार्ड पर पता दिल्ली का है. इसके पहले आधार कार्ड पर पटना का पता था. जबकि यह अरवल जिले के करपी थाना का रहने वाला है. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि इसके गांव अरवल जिले में जाकर पूछताछ की गयी. परिजनों ने बताया कि हम लोगों को स्थायी पता मालूम नहीं है कि वो कहां रहता है. घर पर यही बताता था कि आरा के पास हम रहते हैं. गड़हनी थानाध्यक्ष ने उसके भाई को उठा कर भी लाया है और उससे पूछताछ की है. साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि उसका अभी सही लोकेशन नहीं मिल रहा है, लेकिन जैसे ही लोकेशन मिल जायेगा तो दोनों को बरामद कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अक्टूबर को दो-तीन सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है, जिसमें दिख रहा है कि लड़की उस शिक्षक के साथ आराम से जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है