आरा सदर प्रखंड के गांवों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर दिया धरना

आरा सदर प्रखंड की सभी पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग

By DEVENDRA DUBEY | August 28, 2025 7:06 PM

आरा.

सदर प्रखंड की सभी पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त घोषित कराने को लेकर मुखिया संघ आरा सदर के द्वारा अंचल कार्यालय सह प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष समीर सिंह उर्फ मिथुन सिंह ने की. संचालन अगरसंडा पंचायत के उप मुखिया मधुरेंद्र सिंह ने किया. मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र घोषित कराना केवल त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि की ही नहीं, क्षेत्र के विधायक एवं सांसद की भी जिम्मेवारी होती है. इस धरना के माध्यम से तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ वरीय अधिकारियों से आग्रह है कि आरा सदर प्रखंड की सभी पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाये. मुखिया सुजीत कुमार सिंह बसंतपुर ने कहा कि वरीय अधिकारी अपने स्तर से जांच कर बाढ़ ग्रस्त घोषित करने का कार्य करें. उन्होंने यह भी मांग की कि एक गांव में चार वार्ड हैं, उसी गांव के दो वार्ड घोषित हो जाते हैं और दो वार्ड की घोषणा नहीं होती है. ये कैसी नीति है. उन्होंने जल्द-से-जल्द बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग की. वहां उपस्थित सभी ने एक स्वर में कहा कि फसल क्षति की भी आकलन जल्द से जल्द होनी चाहिए. इस मौके पर अलग-अलग पंचायतों से लगभग 1000 की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. शामिल लोगों में पैक्स अध्यक्ष करारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी, मुखिया मुकेश सिंह, राजकोकिल प्रसाद अगरसंडा, गौतम सागर भकुरा, प्रखंड सचिव उदय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह रामापुर सनदिया, छोटू यादव दौलतपुर, संजय यादव गैठहुला, गुड्डू यादव पिरौटा, हरिशंकर दुबे इजरी, मनोज पासवान खजूरिया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार प्रसाद गंगहर समिति सदस्य जनार्दन गोंड, समिति प्रतिनिधि बसंतपुर जितेंद्र यादव, लल्लू यादव, और अन्य लोग उपस्थित थे. धरना के दौरान आरा प्रखंड में आई उप विकास आयुक्त को बाढ़ घोषित के लिए ज्ञापन सौंपा गया साथ ही अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है