arrah news : बहना की राखी से आज सजेगी भाइयों की कलाई

arrah news : रंग-बिरंग की राखियों व मिठाइयों से सजा बाजार, दुकानों में दिखी महिलाओं की भीड़

By SHAILESH KUMAR | August 8, 2025 10:17 PM

आरा. भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

बहनों ने दूरदराज रहनेवाले भाइयों के लिए डाक व कूरियर के माध्यम से राखियां भेजी हैं. वहीं, नजदीक के गांव में या फिर एक ही शहर में रहनेवाले भाइयों को राखी पर आने का संदेशा पहुंचा दिया है. दूसरी तरफ भाइयों ने भी बहनों को उनके घर पहुंच कर राखी बांधने का निमंत्रण दिया है. राखी खरीदारी को लेकर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के बाजारों में भीड़ उमड़ी रही. इस कारण राखी की सभी दुकानों पर खरीदार ही दिखायी दे रहे हैं. लोग अपनी पसंद व अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार राखियों व मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं. कोई महंगी राखियों की खरीदारी कर रहा है, तो कोई कम से कम कीमत वाली राखियों की खरीदारी कर रहा है. बाजार में तरह-तरह की राखियां उपलब्ध हैं. छोटे बच्चों में राखी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. छोटी बहनें अपने छोटे भाइयों के लिए अभिभावकों से राखियां खरीदवा रही हैं. बाजार में पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखियां बिक रही हैं. खरीदारी को लेकर काफी संख्या में लोगों के बाजार में पहुंचने के कारण जाम की स्थिति को बन गयी. कई चौक-चौराहों पर भीड़ से निकलना मुश्किल हो रहा था.

मिठाई की दुकानों पर भी उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही. लोग अपनी पसंद के मिठाई खरीद रहे हैं. दुकानदारों द्वारा तरह-तरह की मिठाइयां दुकानों में सजायी गयी हैं. परंपरा के अनुसार बहनें राखी बांधकर भाइयों को मिठाई खिलाती हैं. वहीं, भाई भी बहनों को मिठाई खिलाते हैं. इस कारण इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. बाजार में 150 रुपये से लेकर 800 रुपये किलो तक की मिठाइयां उपलब्ध हैं.

कपड़ों की भी हो रही जमकर खरीदारी

रक्षाबंधन के दिन भाई व बहन परंपरा के अनुसार नये कपड़े पहनते हैं. नये कपड़ों में ही रक्षाबंधन की पूजा करते हैं तथा नये कपड़ों में ही राखी बांधने-बंधवाने का काम किया जाता है. इसको लेकर कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही. लोग तरह-तरह के कपड़े खरीद रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है