रोगियों को मिले अच्छी चिकित्सकीय सुविधाएं

रोगी कल्याण समिति के बैठक में उठा अस्पताल के विकास का मुद्दा

By DEVENDRA DUBEY | October 7, 2025 7:43 PM

शाहपुर.

शाहपुर रेफरल अस्पताल में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व चिकित्सा प्रभारी डाॅ अतिउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाये. साथ ही रोगियों की सुविधाओं व अस्पताल के विकास पर ध्यान देना जरूरी है. सदस्यों द्वारा इस पर बात ज्यादा जोर दिया गया कि हर हाल में रोगियों को अच्छी चिकित्सकीय सहायता व सुविधाएं प्रदान की जाये. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, अंकित पांडे, हीरालाल गुप्ता, चंदन पांडे सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है