आम जनता से जुड़े मामलों का तुरंत व प्रभावी निष्पादन करें : डीएम

जिला पदाधिकारी ने की राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

आरा.

जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में परिमार्जन, दाखिल-खारिज तथा अभियान बसेरा से संबंधित मामलों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी.

जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर तय समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये. जिला पदाधिकारी ने राजस्व कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि आम जनता से जुड़े मामलों का त्वरित और प्रभावी निष्पादन किया जाये. बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं जिले के सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >