एक लीटर दूध के लिए हुए दोहरे हत्याकांड में चार आरोपित किये गये गिरफ्तार, जेल
दोनाली बंदूक, देसी पिस्टल, मैगजीन, 10 कारतूस, खोखा, सोने का चेन, दो बाइक तथा एक खून लगा पत्थर बरामद
आरा
. बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के बांध पर रविवार को दूध के विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. इस मामले में बड़हरा थाना पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक पक्ष के एक तथा दूसरे पक्ष के तीन आरोपित शामिल हैं. एक पक्ष के गिरफ्तार आरोपित के पास एक दोनाली बंदूक, एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, 10 कारतूस, दो खोखा, एक सोने की चेन, दो मोटरसाइकिल तथा एक खून लगा पत्थर बरामद किया. गिरफ्तार आरोपितों में एक पक्ष के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिंदगांवा निवासी सोनू सिंह तथा दूसरे पक्ष के सेमरा गांव निवासी बुच्ची राय उर्फ बिजेंद्र राय, विवेक कुमार उर्फ गुंगा तथा प्रदुम्न कुमार है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा मंगलवार को दी गयी. उन्होंने बताया कि रविवार को बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के बांध पर दूध के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई थी जिसमें सेमरा गांव निवासी धर्मेंद्र राय तथा बिंदगवां निवासी प्रेम सिंह उर्फ बड़क सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस संबंध में एक पक्ष के सेमरा निवासी रवींद्र राय के लिखित आवेदन के अधार हत्या व आर्म्स एक्ट में 9 प्राथमिकी अभियुक्तों एवं 15-20 अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है. इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बड़हरा के बिंदगांवा निवासी सोनु सिंह को एक दोनाली बंदूक, एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक सोने की चेन, दो बाइक मोटरसाइकिल, एक खून लगा पत्थर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं बड़हरा थाना कांड संखया-50/25 17.03.25 में 5 प्रथनिकी अभियुक्तों एवं 05-10 अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है. इस कांड में प्राथमिकी अभियुक्त बुच्ची राय उर्फ बिजेंद्र राय तथा दो अप्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ गुंगा, बड़हरा के सेमरा निवासी प्रदुम्न को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है. शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
