Ara News : विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने दिये सख्त निर्देश

विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 26, 2025 10:35 PM

आरा. विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था. इस दौरान एसडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में विधि-व्यवस्था में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने और क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने के भी निर्देश दिये. साथ ही अंचलाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की सलाह दी गयी. बैठक में सभी अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर कानून-व्यवस्था कायम रखने की सख्त हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है