शिविर लगाकर स्कूली बच्चों की नि:शुल्क जांच की गयी, दी गयी दवा

रैपिड एक्शन फोर्स के सौजन्य से विद्यालय में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 8:06 PM

कोईलवर.

कोईलवर स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 114वीं बटालियन ने कोईलवर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रटोला में विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसीडब्ल्यूए (114) आरएएफ की अध्यक्षा ऋतु झा ने की. वहीं, संचालन कमांडेंट अश्विनी कुमार झा ने किया. शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. स्वास्थ्य जांच का कार्य डॉ वर्षा सैनी (एसएमओ) द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयीं. शिविर में कुल 200 से अधिक बच्चों की जांच की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण देव प्रसाद एवं सहायक शिक्षक संतोष कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले प्रमुख बच्चों में अनन्या कुमारी, सिया कुमारी, अंजली कुमारी, माही कुमारी, मानवी कुमारी, माही शर्मा, पूनम कुमारी, पल्लवी कुमारी, आयशा कुमारी, चांदनी कुमारी, राशिका कुमारी, आकृति कुमारी एवं छात्रों में पंकज कुमार, छठु कुमार, ऋषि कुमार, शुभम कुमार, सुधांशु कुमार, कारण कुमार, समीर कुमार व सुमित कुमार का नाम उल्लेखनीय रहा. वहीं इस मौके पर शिविर के सफल आयोजन से विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण देव प्रसाद ने विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों ने आरसीडब्ल्यूए 114 आरएएफ के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल बच्चों के लिए लाभकारी हैं, बल्कि ग्रामीण समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है