आरओबी पर लगे बैरिकेटिंग तोड़ते हुए ट्रक का विडियो हुआ वायरल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

By DEVENDRA DUBEY | September 2, 2025 7:26 PM

बिहिया.

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर बिहिया नगर स्थित क्षतिग्रस्त रेल ओवरब्रिज की मरम्मति को लेकर रेल प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज के दोनों छोर पर लगाये गये बैरिकेडिंग को तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे लोडेड ट्रक के चालक द्वारा ट्रक से बैरिकेडिंग के लिए लगाये गये लोहे में जोरदार धक्का देता है, जिससे बैरिकेडिंग का लोहा टूटकर सड़क पर गिर जाता है. बैरिकेडिंग टूटने के बाद अर्ध रात्रि में कई लोडेड ट्रकों का काफिला वहां से गुजरता हुआ नजर आ रहा है. मालूम हो कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गत दिनों बिहिया नगर स्थित रेल ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था, जिसमें आरओबी के सुपर स्ट्रक्चर में दरार देखी गयी थी. मामले को गंभीर बताते हुए रेल प्रशासन द्वारा भोजपुर जिला प्रशासन को सूचना दी गयी जिसके बाद 27 अगस्त की रात्रि से जिला प्रशासन द्वारा आरओबी पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रण करने की जिम्मेदारी जगदीशपुर व बिहिया पुलिस को सौंपी गयी थी. जिला प्रशासन के आदेश के बाद 29 अगस्त को रेलवे द्वारा आरओबी के दोनों छोर पर लोहे का बैरियर लगा दिया गया था, ताकि भारी वाहनों का आवागमन रोका जा सके. किंतु 30 अगस्त की रात्रि में ट्रक द्वारा बैरिकेडिंग को गिरा दिया गया था. वहीं, थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है