पीरो में पेट्रोलियम की खोज के लिए हो रहा सर्वे, सेंपल जुटा रहे कर्मी

पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में चला रहा काम

By DEVENDRA DUBEY | April 24, 2025 7:41 PM

पीरो.

अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोलियम पदार्थ की खोज के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे के लिए सरकार की ओर से अधिकृत की गयी कंपनी के अधिकारी और कर्मी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कैंप कर सर्वे के कार्य में जुटे हुए हैं. इसके तहत गुरुवार को पीरो प्रखंड के बैसडीह में अधिकृत कंपनी के कर्मियों ने करीब दर्जन भर से अधिक स्थानों पर जमीन में ड्रिलिंग कर सेंपल एकत्र किये. कंपनी के पीआरओ कमल परमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से सेंपल एकत्र किया जा रहा है. एकत्र किये गये सेंपल को जांच के लिए भेजा जायेगा. सेंपल की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यहां पेट्रोलियम मिलने की संभावना है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है