ara News : भूमि अभिलेख सुधार के लिए 16 से शुरू होगा राजस्व महाअभियान

आगामी राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले में चलाया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 13, 2025 10:46 PM

आरा. आगामी राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले में चलाया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सीओ, राजस्व पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान से जुड़े कार्यों और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी. अभियान के अंतर्गत राज्य के रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा नामांतरण के लिए डोर-टू-डोर पहल की जाएगी. संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदी का निष्पादन, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण के लिए हल्का स्तर पर विशेष शिविर लगाये जायेंगे. छूटी हुई जमाबंदी में वे मामले शामिल होंगे, जिनमें बंदोबस्ती पर्चा या परवाना निर्गत हो चुका है, लेकिन अब तक जमाबंदी कायम नहीं हुई है. यह महाअभियान भूमि अभिलेखों के सुधार और अद्यतनीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भूमि अधिकारों में पारदर्शिता और त्वरित निबटान सुनिश्चित करेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग इस अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है. घर-घर जमाबंदी वितरण के लिए गठित दलों को सहयोग देने के लिए पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंचों को जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने गांव एवं पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर भूमि से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा कराएं. बैठक में उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह, अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है