पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को सदर अस्पताल से भेजा गया पीएमसीएच

तनिष्क शोरूम डकैती कांड के आरोपित विशाल गुप्ता और जगदीशपुर में मुठभेड़ के दौरान घायल विपुल तिवारी को किया गया पटना रेफर

By DEVENDRA DUBEY | March 13, 2025 10:28 PM

आरा.

भोजपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान जख्मी दो अपराधियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. गुरुवार की शाम दोनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना भेजा गया. जानकारी के मुताबिक आरा टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम डकैती कांड में शामिल अपराधी विशाल गुप्ता को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. इसके अलावे रविवार की शाम जगदीशपुर में मुठभेड़ में जख्मी अपराधी विपुल तिवारी को पटना रेफर कर दिया गया. गुरुवार की शाम उसे पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार जख्मी विशाल गुप्ता सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा गांव का निवासी है. वही जगदीशपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान जख्मी विपुल तिवारी को भी पटना रेफर कर दिया गया. उसे शाम 6 बजे रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है