Bhojpur News : मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने बनायी रंगोली

मध्य विद्यालय बभनियांव, जगदीशपुर पूर्वी के बच्चों ने आम मतदाता को जागरूक करने के लिए रंगोली बनायी और दीप जलाये.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 18, 2025 10:44 PM

जगदीशपुर. मध्य विद्यालय बभनियांव, जगदीशपुर पूर्वी के बच्चों ने आम मतदाता को जागरूक करने के लिए रंगोली बनायी और दीप जलाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक कंचन माला कुमारी ने की. प्रधानाध्यापक कंचन माला कुमारी ने बताया कि आज छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय में वर्ग चार से आठ तक की बच्चियों ने मनमोहक रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया. बच्चों ने अपनी कला को प्रदर्शित कर सभी को अपने तरफ आकर्षित किया. शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चों के द्वारा दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया. करीब 50 दीपों को जलाकर बच्चों ने अपने विद्यालय को सुशोभित करने का काम किया. शिक्षिका पिंकी कुमारी ने कहा कि प्रजातंत्र के सजग प्रहरी को अपने मतदान के पश्चात ही जलपान करना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षक पंकज कुमार सिंह मंटु,शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप, धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, विमल जी, निखिल कांत, शिक्षा सेवक प्रमोद कुमार, आशा कुमारी, रबिना कुमारी, जूही कुमारी, ज्योति कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है