आरा जंक्शन परिसर में कुंवर सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिना तामझाम के किया अनावरण
आरा.
भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह दो दिवसीय दौरे पर आरा आये थे. अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन आरा जंक्शन के परिसर में बने हुए वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा के अनावरण के समय उनके साथ दर्जनों की संख्या में समर्थकों की भीड़ स्टेशन परिसर में पहुंची हुई थी. प्रतिमा अनावरण कर निवर्तमान सांसद आरके सिंह ने 1857 के महान योधा वीर कुंवर सिंह अमर रहे का नारा लगाया, लोगों ने भी बाबू वीर कुंवर सिंह अमर रहे का नारा लगाते रहे. उक्त कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला.प्रतिमा अनावरण करते देख रेलवे अधिकारी ने साधी चुपी
हर दिन की तरह रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो से लेकर रिक्शा वाले सवारी लेने के लिए जहां-तहां अपने वाहन लेकर खड़े थे. इसी बीच रेलवे स्टेशन के परिसर में वाहनों के काफिलों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में बनी हुई वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर दिया. अनावरण के समय रेलवे के अधिकारी प्रतिमा स्थल से दूर खड़े होकर सारा नजारा देख रहे थे, लेकिन प्रतिमा स्थल के नजदीक आने से दूरी बनायी.क्या कहते हैं पूर्व सांसद
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि गत दो वर्ष पूर्व 2023 में ऊर्जा विभाग के सीआरएस फंड से रेलवे स्टेशन के परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन एलॉट हुई थी. उसी के तहत उसी समय से प्रतिमा लगाने के लिए जोर शोर से काम चल रहा था. स्थल और प्रतिमा बनकर तैयार थी. लोगों के द्वारा प्रतिमा का अनावरण करने की बात कही जा रही थी. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सरकार से उद्घाटन करने की बात कही गयी, परंतु कोई ठोस बात सामने नहीं आयी. उन्होंने कहा कि लोगों के दबाव के कारण रविवार को भारत के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह का प्रतिमा का अनावरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
