अवैध हथियारों के प्रदर्शन और फायरिंग करने में तीन बदमाश गिरफ्तार
फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई धोबहां थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से शनिवार की रात पकड़े तीनों बदमाश
आरा.
धोबहां थाने की पुलिस ने गांव में दबंगता कायम करने के उद्देश्य से फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन के मामले में नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों को शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर तीन कट्टा, चार कारतूस, एक फायर की गयी गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में सुंदरपुर बरजा गांव निवासी सुगा तिवारी का पुत्र शिवम कुमार उर्फ बोधी चौधरी और अशोक ठाकुर का पुत्र गंगा ठाकुर शामिल हैं. किशोर भी उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में तीनों द्वारा दबंगता कायम करने के लिए फायरिंग करने की बात भी स्वीकार कर ली गयी है. हालांकि घटना में शामिल दो अन्य बदमाश पकड़ में नहीं आ सके हैं. इनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के प्रदर्शन एवं फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो धोबहां थाने के एक गांव का बताया जा रहा था. उस पर थानाध्यक्ष वर्षा रानी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वीडियो के सत्यापन और उसमें शामिल बदमाशों की पहचान की गयी. उसके बाद छापेमारी कर फायरिंग और अवैध हथियार के प्रदर्शन में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल तीन देसी कट्टा, चार कारतूस, एक फायर की गयी गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया. घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष वर्षा रानी के बयान पर चार नामजद सहित पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
