साक्षर भारत के प्रेरकों ने समायोजन को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मद्य निषेध मंत्री ने प्रेरकों को दिया सकारात्मक आश्वासन
उदवंंतनगर.
साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के प्रेरकों ने गड़हनी में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में मद्य एवं निषेध मंत्री रत्नेश सदा सहित अन्य नेताओं को समायोजन को लेकर ज्ञापन सौंपा. मद्य निषेध मंत्री ने प्रेरकों के समायोजन को लेकर आश्वासन दिया तथा मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप लोग सरकार की नजर में हैं. आपके प्रति सरकार की सोच सकारात्मक है. प्रेरकों ने मद्य निषेध मंत्री के अलावा एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठजी, एमएलसी श्रीभगवान सिंह तथा लोजपा के प्रवक्ता राजेश भट्ट को भी ज्ञापन सौंपा. सभी नेताओं ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. राधाचरण सेठ ने कहा कि पूर्व में मैं प्रेरकों की मांग को सदन में रख चुका हूं. फिर से प्रयास करूंगा. प्रेरक शिष्टमंडल में संजीव कुमार वर्मा,लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार ओझा, रवि कुमार,पवन कुमार व उदय सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
