लोकतंत्र को बचाना है, मतदान अवश्य करना है
प्रभात फेरी के माध्यम मतदाताओं को किया जागरूक
जगदीशपुर.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया. मध्य विद्यालय बभनियांव, जगदीशपुर पूर्वी, भोजपुर के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ लोकतंत्र की मजबूती एवं सफल मतदान करने के लिए आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली. कार्यक्रम का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप एवं शिक्षिका पिंकी कुमारी ने किया.शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चों के द्वारा अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए नारे लगा रहे थे. लोकतंत्र को बचाना है, मतदान अवश्य करना है. छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करो मतदान, विकास का गंगा बहाना है,फर्ज अपना निभाना है, प्रजातंत्र से नाता है, हम सभी भारत के मतदाता हैं सहित अन्य नारे के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. शिक्षक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने कहा कि प्रजातंत्र के सजग प्रहरी को अपने मतदान के पश्चात ही जलपान करना चाहिए. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप,धनन्जय कुमार सिंह, चंदन कुमार, पंकज कुमार सिंह मंटु, पिंकी कुमारी, शिक्षा सेवक प्रमोद कुमार, शिक्षिका पिंकी कुमारी,आशा कुमारी,रबिना कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे शामिल थे. वहीं, जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने भी प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
