arrah news : एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं मॉडल सीएलएफ के इंडिकेटर्स : डीडीसी
arrah news : डीडीसी ने की जीविका परियोजना की समीक्षा, दिये कई निर्देश
By SHAILESH KUMAR |
August 8, 2025 10:24 PM
...
आरा. उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह ने जीविका परियोजना की समीक्षा बैठक की. इसमें जीविका के जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जीविका के अंतर्गत संचालित समुदाय आधारित संस्थाओं की संरचना एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि मॉडल सीएलएफ के इंडिकेटर्स एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं. साथ ही, पशुधन घटक के अंतर्गत मुर्गी पालन, पशु शेड एवं मछली पालन के लिए जीविका दीदियों का चयन कर सूची प्रस्तुत की जाये. दीदी की रसोई में उपयोग के बाद शेष बचे अंडों की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग कर उन्हें बाजार में उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल करने का निर्देश दिया. सिलाई इकाई को बेहतर ढंग से संचालित करते हुए किसी एक उत्पाद का चयन कर उसे बाजार में लाने की योजना बनायी जाये. इसी तरह एक प्रखंड-एक उत्पाद के सिद्धांत पर आधारित उत्पाद को चिह्नित कर उसका प्रचार-प्रसार और विपणन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. घरेलू स्वरोजगार सिलाई-कढ़ाई, सॉफ्ट टॉय निर्माण आदि से संबंधित प्रशिक्षण के लिए दीदियों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने को कहा. पीएमएफएमइ योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को ऋण दिलवाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश भी दिया. इसके अतिरिक्त, जिला अंतर्गत पंचायत स्तर पर अप्रयुक्त भवनों की पहचान कर प्रखंडवार सूची तैयार करने एवं वर्तमान में संचालित 16 पौधशालाओं की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ उनकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. समीक्षा बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार के साथ प्रबंधक सामाजिक विकास श्रीमती प्रीति रानी, प्रबंधक (संचार) श्री मनीष कुमार, प्रबंधक, गैर कृषि सिद्धार्थ कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी रणधीर कुमार, यंग प्रोफेशनल अमित कुमार एवं कोइलवर सिलाई केंद्र की मुख्य प्रबंधक नूपुर कमल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है