लभुआनी महोत्सव के लिए 28 को निकलेगी कलश यात्रा

भोजपुरी जगत के कई नामचीन कलाकार लेंगे भाग

By DEVENDRA DUBEY | April 24, 2025 6:23 PM

गड़हनी.

प्रखंड के लभुआनी गांव में देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर मां सिधेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 28 अप्रैल से लभुआनी महोत्सव सह राम कथा का आयोजन होगा. इस महोत्सव को लेकर 28 को भव्य कलश यात्रा लभुआनी गांव से निकलेगी और गड़हनी बनास नदी में जलभरी की जायेगी.

यह महोत्सव 28 अप्रैल से तीन मई तक चलेगा. प्रतिदिन शाम में राम कथा व रात में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में राम कथा को लेकर रामभद्राचार्य जी महाराज, पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी, भोजपुरी गायक आलोक कुमार, अनुपमा यादव, हेमा पांडेय, ईशरत जहां केडिया, कल्पना पटवारी, अक्षरा सिंह, गोलू राजा सहित कई कलाकारों के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है