छट घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी

छठ पूजा को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

By DEVENDRA DUBEY | October 24, 2025 6:48 PM

बिहिया.

थाना परिसर बिहिया में शुक्रवार को छठ पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने की. इस मौके पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, सीओ रचना कुमारी, नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी अभिषेक राज, थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक के दौरान छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर होने वाली असुविधाओं पर चर्चा की गयी, जिन्हें पदाधिकारियों ने नोट कर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. अधिकारीद्वय ने बताया कि बिहिया नगर स्थित सूर्य मंदिर छठ तालाब नगर के अन्य घाटों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. इसके अलावा छठ घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी व सुरक्षा से संबंधित उपायों के लिए संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया. बिहिया नगर के प्रमुख छठ घाट सूर्य मंदिर तालाब पर रेल ट्रैक के उतरी छोर से दक्षिणी छोर पर स्थित घाट पर जाने के लिए ट्रेनों की गति पर भी नियंत्रण लगाये जाने पर चर्चा हुई जिस पर पदाधिकारियों ने कहा कि इसके लिए रेल प्रशासन से संपर्क किया जायेगा. घाटों पर गहराई वाले स्थानों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की. बैठक में डॉ. राधेश्याम सिंह, डॉ. एस. कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है