सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत, मचा कोहराम
इलाज के क्रम में आरा लाने के दौरान तोड़ा दम
आरा.
शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में सोमवार को सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत हो गयी. इलाज के क्रम में आरा लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी शिव शंकर साह की 35 वर्षीया पत्नी नीता देवी है. इधर, मृतका के पति शिवशंकर साह ने बताया कि वह बाइक से अपनी पत्नी के साथ सोमवार की सुबह चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव अपने ससुराल आए थे. सोमवार की दोपहर जब वह पत्नी के साथ अपने घर लौट रहे थे. उसी बीच चांदी-जमीरा मार्ग पर जमीरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई, उसे इलाज के लि सदर अस्पताल से शहर के स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया था, उसे इलाज के लिए पटना ले गये. वहां से डॉक्टर द्वारा कहा गया कि अब कोई फायदा नहीं आप इन्हें वापस घर ले जाइए.जिसके बाद परिजन उसे वापस गांव ला रहे थे. तभी कोईलवर के समीप उसने दम तोड़ दिया. परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र शेखर एवं पुत्री प्रीती है. घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मच गया.उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
