तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद, घर में मचा कोहराम
परिजन ने हत्या कर शव को फेंके जाने का लगाया आरोपशहर के बाजार समिति स्थित खंडहरनुमा कोल्ड स्टोरेज से सोमवार की सुबह मिला शव
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू सिंह कॉलोनी से लापता युवक का शव तीसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित खंडहरनुमा कोल्ड स्टोरेज के अंदर से सोमवार की सुबह बरामद हुआ. मृतक का हाथ, पैर पर फोला जैसा फुला हुआ, बाएं पैर में घुटने के पास छिला हुआ निशान एवं चेहरे पर खून लगा हुआ पाया गया. पुलिस ने मृतक की बाइक को कोल्ड स्टोरेज से कुछ दूर पहले लावारिस अवस्था में बरामद की. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी विनोद कुमार सिंह का 34 वर्षीय पुत्र सुमेंदु सिंह उर्फ सन्नी है. वह हैदराबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वर्तमान में वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू सिंह कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहता था. इधर, मृतक के बड़े भाई चंदन उर्फ सोनू ने बताया कि उसकी मां शीला देवी किडनी संबंधित बीमारी से ग्रसित थीं. 12 अगस्त को उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर सुनकर उसका भाई हैदराबाद से 13 अगस्त को ट्रेन पर सवार हुआ. 14 अगस्त को गांव आया था. 16 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे बाइक लेकर अपने घर से निकाला और वापस नहीं लौटा था, जिसके बाद परिजनों उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद परिजन द्वारा उदवंतनगर थाने में 17 अगस्त को उसके लापता होने का आवेदन दिया गया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी गयी. इसी बीच सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा फोन कर परिजनों को सूचना दी गयी की एक शव बाजार समिति स्थित खंडहरनुमा कोल्ड स्टोरेज में पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे, तो कोल्ड स्टोरेज से पहले उसके बाइक को देखा. इसके बाद कोल्ड स्टोरेज के अंदर पहुंचे और उसके शव को देख उसकी पहचान की. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नवादा थाना एवं डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को दी. सूचना पाकर नवादा एवं उदवंतनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई चंदन उर्फ सोनू ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह मालूम हुआ था कि वह भेलाई गांव निवासी सुमन नामक अपने दोस्त के साथ निकाला था. वह नशा करता और मेरा भाई भी खाता-पीता है. वह बाहर से आया था और उसके पास पैसा था. पैसे को लेकर ही उक्त दोस्तों द्वारा उसकी हत्या कर उसके शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी चंदा देवी एवं सात वर्षीय पुत्र हर्षित सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी चंदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
