प्रोपर्टी डीलर पर गोलीबारी के बाद पुलिस मुठभेड़ में जख्मी कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मौत
इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए वाहन में चढ़ाने के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा
आरा.
तीन दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में गोली से जख्मी कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की बुधवार की सुबह मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए वाहन में चढ़ाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उधर छोटू मिश्रा की मौत की सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उसके शव को देख परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में गेट के बाहर रोड जाम कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम के दौरान परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल एवं पुलिस प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव को लेकर जाने का प्रयास करने लगे. जिसको लेकर पुलिस द्वारा लाठियां भी चटकायी गयीं. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव निवासी रिटायर आर्मीमैन जय प्रकाश मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र छोटू मिश्रा है. वर्तमान में वह टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर-शिवपुर मुहल्ले में रहता था. जाम की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह एवं ट्रैफिक थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पहुंचे. परिजन इलाज में लापरवाही बरतने एवं उसके शव का पोस्टमार्टम पटना में कराने की मांग कर रहे थे. इसके पश्चात दंडाधिकारी एवं पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने. तीन दंडाधिकारी के निगरानी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया.एसपी बोले, जुडिशियल मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाकर कराया जा रहा पोस्टमार्टम :
एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि छोटू मिश्रा के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ था. पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलायी थीं, जिसमें छोटू मिश्रा व उसके साथी को गोली लगी थी, जहां उसकी मौत हो गयी. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. प्रावधान के अनुसार जुडिशियल मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सिविल सर्जन की ओर से तीन डाॅक्टरों का बोर्ड गठित किया गया था. उसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ सूर्यकांत निराला, डाॅ अमन सिंह और डाॅ केएस चौबे शामिल थे. परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का मामला है.पोस्टमार्टम और इंजरी रिपोर्ट आने के बाद सब क्लियर हो पायेगा.चार साल पहले भी पुलिस के साथ छोटू की हुई थी मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद पकड़ा छोटू मिश्रा मूल रूप से रोहतास के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव का रहने वाला था. वह आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर-शिवपुर इलाके में रहता था. वह कुख्यात अपराधी था. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और पुलिस पर फायरिंग सहित दर्जन भर केस है. पिछले कुछ समय से हत्या के मामले में जेल में था. तीन माह पहले ही वह भागलपुर जेल से जमानत पर आया था. उसकी पहले भी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो चुकी है. बताते चलें कि 11 जनवरी 2021 को नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ छोटू मिश्रा की मुठभेड़ हुई थी. उसमें वह तो बच कर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां गोली की शिकार हो गई थी. फरारी की हालत में ही छोटू मिश्रा द्वारा चार जुलाई की सुबह सपना सिनेमा मोड़ पर राजू यादव नामक एक ठेकेदार को सरेआम गोलियों से भून दिया दिया था. उसके कुछ दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. पिछले साल जून माह में कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक गांव निवासी कुख्यात मिथिलेश पासवान की हत्या में में उसका नाम आया था। उस मामले में भी वह जेल में था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
